23 May 2013

पथरी का इलाज़....

जरूर सुनें, डाउनलोड करें और फेलायें :




मित्रो, जिसको भी शरीर मे पथरी है वो चुना कभी ना खाएं ! (काफी लोग पान मे डाल कर खा जाते हैं ) क्योंकि पथरी होने का मुख्य कारण आपके शरीर मे अधिक मात्रा मे कैलशियम का होना है | मतलब जिनके शरीर मे पथरी हुई है उनके शरीर मे जरुरत से अधिक मात्रा मे कैलशियम है लेकिन वो शरीर मे पच नहीं रहा है वो अलग बात हे| इसलिए आप चुना खाना बंद कर दीजिए|

आयुर्वेदिक इलाज ! 


पखानबेद (पत्थरचट्टा) नाम का एक पौधा होता है ! उसे पथरचट भी कुछ लोग बोलते है ! उसके पत्तों को पानी मे उबाल कर काढ़ा बना ले ! मात्र 7 से 15 दिन मे पूरी पथरी खत्म !! और कई बार तो इससे भी जल्दी खत्म हो जाती !!!


होमियोपेथी इलाज !


आप होमियोपैथी की किसी भी दावा की दुकान से  बरबैरिस वल्गेरिस मदर टीन्चर (Berbaris Vulgaris Mother Tincher) की दवा ले :

15 बूँद 1/4 कप में गुनगुने पानी में डाले और पी ले ..
दिन में 4 बार ही इतनी मात्रा ले ... कम से कम 3 बार अवस्य लें ..
1 - 11/2 या 2 महीने तक ले कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होगा ... फिर चेक कराएँ ... कभी कभी 3 महीने भी लग जाते हैं  ...

जब पूरी तरह से पथरी ख़तम हो जाए तो क्या करना है .. ताकि दुबारा न हो .... क्यों .. क्योकि ये कभी कभी दुबारा भी हो जाती है ... तो

CHINA 1000  नामक दवाई ले
2 बूद जीभ में सीधे डालें ..  
सुबह   दोपहर  शाम   ...... सिर्फ एक ही दिन लें  ..


(ये BERBERIS VULGARIS दवा भी पथरचट नाम के पोधे से बनी है बस फर्क इतना है ये dilutions form मे हैं पथरचट पोधे का botanical name BERBERIS VULGARIS ही है )

No comments:

Post a Comment