हमारे बारे में

नमस्ते भाइयो, बहनों, बच्चो व्  बुजुर्गो :

यह एक  छोटी सी सुरुवात है ... अपने गावं के बारे में बात करने की .. युवाओं व् बच्चों को सही मार्गदर्शन देने के लिए ..  जिससे उनका भी मनोबल बढे और वे आगे चलकर एक समझदार व् सक्त्शाली नागरिक बन सके  व् रास्त्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें ...

इसमें हम अलग अलग तरह की जानकारियाँ देने की कोशिश करेंगें .. जो हमारे नैतिक जीवन से जुडी हो सकती है ... जो हमारे भविष्य से जुडी हो सकती है ... जो हमारे रोजगार से जुडी हो सकती है .... जो हमारे स्वास्थ्य से जुडी हो सकती है .... आदि आदि ... 

हम सभी बस ऐसे ही छोटी-छोटी कोशिशें करें ... कैसे हमारे सभी लोगों का जीवन खुशहाल बने ... हमारे रीती रिवाज, हमारे त्यौहार, हमारी गहरी मान्यताएं,  हमारे बच्चे भी उन्हें सीखें और मिल के आगे बढ़ें और हमारे गावं, शहर व् देश को सम्रध  खुशहाल बनायें ..

इसमें जानकारियाँ विभिन्न क्षेत्र के जाने माने, लेखकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शोध कर्ताओं व् हम आप जैसे आम आदमी जिन्होंने समाज में बदलाव के लिए कुछ किया, उनकी जानकारियाँ देने का प्रयास कर रहे है ... अवाथ्वा इसमें हमारा कोई कॉपीराईट नहीं है ... आप इसे खूब फेलायें .. चाहे वो बोल-बोल के, इंटरनेट के माध्यम से , फेसबुक से, ब्लाग बना के, मेल कर, .. कैसे भी जैसा आपको उचित लगे ..... चाहे अपने नाम से फेलायें ... पर ये जानकारियाँ हर बच्चे-च्चे को पता होनी बहुत जरूरी हैं ....  आप थोड़ा इतना सहयोग जरूर करें ...

आप सब के सहयोग से ही हम सब मिल के आगे बढ़ेंगे ऐसे उम्मीद है ....

धन्यवाद
जय भारत !












----------------------------

No comments:

Post a Comment