26 August 2019

अगस्त 2019 पौधरोपण मुहीम

16 Aug, 2019:  गावँ के कुछ भाई जिनमे प्रताप पटवाल, रघुबर रावत , बॉबी भाई , प्रताप रावत और आनंद पटवाल जी  दिल्ली से गावँ गए "शतावरी" के पौधरोपण कार्यक्रम के लिए , रास्ते मै हल्द्वानी मैँ  मन्नू भाई (मनोज पटवाल और अशोक) को भी साथ लिए. ...  पौधे पहले ही मन्नू भाई के घर आ गए थे ...


17 की सुबह गावँ पहुँचकर बैठक करी और तय हुवा की कल हम ये पौधरोपण और वितरण कार्यक्रम करेंगे  ... उसी दोपहर हम सभी भाई और गावँ के अन्य लोग नैधना देवी कौथिक मैं गए ...

अगले दिन यानी 18 की सुबह कार्यक्रम की शुरुवात गायत्री मन्त्र और गणेश आरती से की गई.... जिसमे गावँ के सभी लोगों ने सहयोग किया  ...







19 June 2019

2019 कबड़ोली :

इस बार दिल्ली मैं रहने वाले सभी भाइयों ने एकजुट होकर ये प्रयास किया की अपनी दूसरी पीढ़ी को एकजुट करने, उन्हें अपने मूल से परिचित कराने, आपसी जान पहचान कराने के उद्देश्य से एक सामूहिक ग्वेल ज्यू की पूजा आयोजन किया जाए,  सभी अन्य शहरों मैं हमारे भाइयों को इसकी सूचनी दी गई और उनका भी पूरा सहयोग करने का अस्वाशन आया  ...




फिर हमारे नौहला को साफ़ करने का भी हम सभी ने बीड़ा उठाया, जिसके लिए खासकर चौन  से लाल मिटटी लाई गई  और रात को सभी शहरों में रहने वाले और गावं के भाइयों ने मिलकर नौला की सफाई की  ....


काबड़ोली ओलिंपिक :

इसका मुख्य मकसद हमारे बच्चों महिलाओं को एक दूसरे से जोड़ना जान पहचान कराना था  ....
जिसमें सभी बच्चों ने भाग लिया ऊपर ने नीचे दाएं से बाएं पूरे गावं के बच्चे आये थे और लड़कों का क्रिकेट मैच , लड़कियों के लिए म्यूजिकल चेयर और महिलाओं ने झोड़े और म्यूजिकल चेयर मै हिस्सा लिया, युवा बच्चे फुटबॉल से ही बोलीबॉल खेल रहे थे। .... 

सायद मेरी जिंदगी मैंने  ऐसा पहली बार देखा की सभी पीढ़ी एक साथ खेल-कूद रही थी  .....  ये एक छोटा प्रयास था अपने बच्चों को जोड़ने का, उनको अपनी संस्कृति से जोड़ने का, अपनी पहचान कबडोली से आत्मसात करने का  ....





बाकी अन्य फोटो देखने के लिए क्लिक कीजिये 


सभी भाई लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद  ..